1921 पर दें मिस्ड कॉल, आरोग्य सेतु ऐप का ले लाभ
1921 पर दें मिस्ड कॉल, आरोग्य सेतु ऐप का ले लाभ 
news

1921 पर दें मिस्ड कॉल, आरोग्य सेतु ऐप का ले लाभ

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 12 जून (हि.स.) । फीचर फोन यानी गैर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले नागरिकों को आरोग्य सेतु से जोड़ने के लिए "आईवीआरएस सेवा" को शुरू की गई है। यह सेवा फ्री में लोगों को दी जा रही है। इस संबंध में शुक्रवार को डीसी संदीप सिंह ने बताया कि नागरिकों को 1921 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल के बाद कॉल डिसकनेक्ट होगा और कॉल करने वाले व्यक्ति को वापस कॉल बैक किया जाएगा। कॉल करने वाले के स्वास्थ के बारे में जानकारियां ली जाएंगी। पूछे जाने वाले प्रश्न आरोग्य सेतु ऐप से जुड़े हैं। नागरिकों द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं से नागरिकों को स्वास्थ्य का संकेत देने वाला एक एसएमएस मिलेगा। नागरिकों को आगे भी अपने स्वास्थ्य की स्थिति के लिए अलर्ट मिलते रहेंगे ।आईवीआरएस सेवा को 11 क्षेत्रीय भाषाओं में ऐप के रूप में लागू किया गया है। नागरिक को उनके द्वारा चयनित भाषा में एसएमएस भेजा जाता है। इनपुट को आरोग्य सेतु डेटाबेस और सूचना का हिस्सा बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/ वंदना-hindusthansamachar.in